इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है l
Haryana Cheerag Scheme 2022 के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी l पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चिराग योजना 2022 के तहत कक्षा दूसरी से 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है l
पहले हरियाणा सरकार के द्वारा फॉर्म नंबर 134 ए के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था l लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है l
Haryana Cheerag Scheme Eligibility
हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है l
ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा l
Haryana Cheerag Scheme 2022 के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं l
Selection Process
हरियाणा चिराग योजना 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा l
Haryana Cheerag Scheme 2022 Benefits लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑफलाइन आवेदन करना होगा l ऑफलाइन आवेदन के पश्चात दिनांक 11 जुलाई 2022 को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा l
इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा l
12 जुलाई 2022 से 21 जुलाई 2022 तक निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा l
हरियाणा चिराग योजना 2022 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं, तो हरियाणा सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी l
22 जुलाई 2022 से 27 जुलाई 2022 तक दूसरे चरण में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा l
How to apply
हरियाणा चिराग योजना 2022 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा Haryana Cheerag Scheme 2022 Application Form दिखाई देगा l
इसी लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना l
Haryana Cheerag Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा l
आवेदन फॉर्म के साथ जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाए, उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा करवा देना होगा l
जैसे ही सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी l
DISCLAIMER: SarkariNaukriBlogspot.Co.in does not have any connection with the Government and it does not represent any Government entity. No claim is made about the accuracy or validity of the content on this site, or its suitability for any specific purpose whatsoever whether express or implied. Since all readers who access any information on this web site are doing so voluntarily, and of their own accord, any outcome (decision or claim) of such access. All the Readers please also check details on the Original website before taking any decision. Here we are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the information being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Application.
Govt Jobs World - GovtJobsWorld.Com
Visit GovtJobsWorld.Com for more information – Click Here